जम्मू कश्मीर : एसपीओ पदों के लिए 77000 युवकों ने किया आवेदन
नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में विशेष पुलिस अधिकारियों (Special Police officer) (एसपीओ) (SPO) के पदों के लिए 77 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को संभालने में व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद एसपीओ के 5199 पदों के लिए भर्ती आयोजित की है। प्रवक्ता ने कहा, एसपीओ की भर्ती पेशकश को लेकर केंद्र शासित प्रदेश के इच्छुक युवाओं में बेहत उत्साह देखा गया है। इन पदों के लिए 77,641 युवाओं ने आवेदन किया है।
इन पदों के लिए शारीरिक परीक्षण पूरे घाटी भर में आयोजित किए गए हैं और भर्ती की अंतिम प्रक्रिया जारी है। कश्मीर क्षेत्र में 26,594 इच्छुक युवा आगे आए और भर्ती के लिए आवेदन किया। इसी तरह, जम्मू क्षेत्र में 51,047 युवाओं ने एसपीओ भर्ती के लिए आवेदन किया। इसमें से 9 हजार 752 आवेदन जम्मू जिले के 224 पदों के लिए प्राप्त हुए, जबकि सांबा जिले में 4 हजार 406 युवाओं ने 84 पदों के लिए आवेदन किया। डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज में 298 रिक्त पदों के लिए 11,909 आवेदन प्राप्त हुए जबकि उधमपुर-रियासी रेंज में 143 पदों के लिए 9 हजार 573 आवेदन प्राप्त हुए। राजौरी-पुंछ रेंज में एसपी ओ के 324 रिक्त पदों के लिए 15 हजार 407 आवेदन प्राप्त हुए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Y8lFJZ
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments