नागरिकता कानून के विरोध में असम और मेघालय में नेट की परीक्षा स्थगित, 80% से अधिक छात्र हुए शामिल

नई दिल्ली। असम और मेघालय को छोड़कर रविवार को देश के सभी हिस्सों में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की परीक्षा सफ़लपूर्वक सम्पन्न हो गई। गौरतलब है कि नागरिकता कानून के विरोध में लोगों के आंदोलन को देखते हुए असम और मेघालय में नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई।

यह खबर भी पढ़ें:​ ​बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 212 पदों भर्ती, ग्रेजुएशन करें अप्लाई

दो सत्रों मे सम्पन्न परीक्षा के पहले सत्र में एक लाख 57 हजार 583 पंजीकृत छात्राें में से एक लाख 26 हज़ार 333 ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 80.17 प्रतिशत रही। जबकि दूसरे सत्र में एक लाख 16 हजार 762 छात्रों में से 94 हजार 915 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया। दूसरे सत्र में परीक्षा देने वालों की छात्रों का प्रतिशत 81.29 रहा। इस तरह कुल पंजीकृत छात्रों में से 80 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी।



from Career News https://ift.tt/34lbP93
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments