गुजरात सरकार ने एसआईटी की प्राथमिक रिपोर्ट के बाद गैर सचिवालय क्लर्क परीक्षा को किया रद्द

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने गत 17 नवंबर को आयोजित राज्य गौण सेवा पसंदगी मंडल (सबोर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड) की ओर से आयोजित गैर सचिवालय क्लर्क और सचिवालय सहायक की परीक्षा को पेपर लीक के चलते आज रद्द करने की घोषणा की।

यह खबर भी पढ़ेंउच्चतम न्यायालय ने केंद्र और राज्य सरकारों को सूचना आयुक्तों की नियुक्ति देने का दिया निर्देश

परीक्षा की नयी तिथि बाद में घोषित की जायेगी। इसमें आठ लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। इसमें धांधली तथा परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए हजारो परीक्षार्थियों ने राजधानी गांधीनगर में बोर्ड कार्यालय के निकट प्रदर्शन किया था। इसके बाद पांच दिसंबर को परीक्षार्थियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कमल दयानी की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने आज बताया कि एसआईटी की रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया पेपर लीक होने की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दल के सदस्यों, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल तथा शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र चूडासमा के साथ चर्चा के बाद परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया। मोबाइल फोन तथा सीसीटीवी फुटेज की विधि विज्ञान प्रयोगशाला यानी एफएसएल जांच में भी परीक्षा में कदाचार की पुष्टि हुई है। इसमें शामिल परीक्षार्थियों को तीन साल तक किसी भी स्पर्धात्मक परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य ठहराया जायेगा। 

इसके अलावा उन केंद्रों को काली सूची में डाला जायेगा जहां कदाचार के मामले प्रकाश में आये हैं। इसके साथ ही पेपर लीक की घटना को लेकर यहां एक अलग प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और इसकी जांच से गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते और अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को भी जोड़ा जायेगा।



from Career News https://ift.tt/34phwTx
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments