SSC JE result 2019 : JE exam के marks जारी, ऐसे करें चेक

SSC JE result 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) (SSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा (Junior Engineer (JE) recruitment examination) के marks जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने marks देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग Paper-I of Junior Engineer (Civil, Electrical, Mechanical and Quantity Surveying & Contracts) Examination 2018 का रिजल्ट 12 दिसंबर, 2019 को जारी कर दिया था।

आयोग ने अब उन उम्मीदवारों के marks जारी करने का फैसला किया है जो Paper I of Junior Engineer (Civil, Electrical, Mechanical and Quantity Surveying & Contracts) Examination 2018 में शामिल हुए थे। उम्मीदवार अपने marks रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड के जरिए देख सकते हैं। यह सुविधा 23 जनवरी, 2020 को खत्म हो जाएगी।


SSC JE Result : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘download marks’ link पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर/पासवर्ड एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएंगे marks

-डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2018 (junior engineers examination 2018) का वर्णनात्मक पेपर (पेपर ढ्ढढ्ढ) 29 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का शहर और सफल उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। अगर किसी कारण उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो वे तुरंत संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SnNa1e
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments