EXAM: स्वयंपाठी विद्यार्थियों की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू

राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) की 19 फरवरी से मुख्य परीक्षा शुरू होने जा रही है, इस साल करीब सवा पांच लाख परीक्षार्थी राविवि यूजी और पीजी मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे है। इसके लिए जयपुर व दौसा में 85 केन्द्र बनाए गए हैं। साथ ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। वहीं, जिन छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिल पाए हैं, वे विवि के परीक्षा विभाग से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस साल परीक्षा केन्द्र जहां विद्यार्थियों के निवास से महज 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर ही दिए गए हैं तो वहीं प्रश्न पत्रों के खुलने से पहले पेपर्स की वीडियोग्राफी भी करवाने के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।

यूजी कला वर्ग रेगुलर की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होने जा रही है

19 फरवरी से शुरू होने वाली राजस्थान यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को लेकर राजस्थान विश्व विद्यालय प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। यूजी स्वयंपाठी कला वर्ग की परीक्षा 19 फरवरी से शुरू होंगी तो यूजी कला वर्ग रेगुलर की परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होने जा रही है। इसके साथ ही यूजी विज्ञान, वाणिज्य स्वयंपाठी और रेगुलर परीक्षार्थियों (UG Science, Commerce Self taught and Regular Examiners) की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस साल राविवि ने सरकारी कॉलेज (Government College) में परीक्षा केन्द्रों पर ज्यादा फोकस किया है जबकि निजी कॉलेजों में बहुत कम परीक्षा केन्द्र बनाए है।

प्रवेश पत्र मिलने शुरू हो गए
नॉन कॉलेज परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जहां मिलने शुरू हो गए हैं वहीं, रेगुलर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह तक अपलोड कर दिए जाएंगे। इस साल करीब सवा पांच लाख परीक्षार्थियों के लिए 350 से ज्यादा परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पास के परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र दो दिन पहले पहुंचा दिए जाएंगे तो वहीं दूर के परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र 3 से 4 दिन पहले पहुंचाएंगे जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2whjtWS
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments