SSB Admit Card 2020: स्टाफ नर्स सहित अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

SSB ASI, SI Admit Card 2020: सशस्त्र सीमा बल (SSB), ने एसआई और एएसाई पदों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसएसबी द्वारा जारी एसआई (स्टाफ नर्स) और एएसआई (ओटीटी, डेंटल टेक्निशियन, रेडियोग्राफर और फार्मासिस्ट) पदों के लिए आवेदन किया है, वे बल द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल पोर्टल, ssbrectt.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

SSB ASI, SI Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

सशस्त्र सीमा बल के ऑफिशियल पोर्टल पर जारी अपडेट के अनुसार द्वारा एसआई और एएसआई भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन अगले माह के दूसरे सप्ताह के दौरान 13 सितंबर 2020 को किया जाना है। परीक्षा का आयोजन सर्वोदय कन्या विद्यालय 426, मेहरौली-गुड़गांव रोड, घिटोरनी, नई दिल्ली – 110030 में किया जाना है।

परीक्षा में होंगे 2 पेपर

एसएसबी एसआई और एएसआई भर्ती 2018 अधिसूचना के अनुसार, लिखित परीक्षा में दो-दो घंटों के दो पेपर होंगे। पेपर 1 में जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश / जनरल हिन्दी और जनरल रीजनिंग के 100 बहुवकल्पीय प्रकृति के 100 प्रश्न होंगे। वहीं, दूसरी पेपर में सम्बन्धित विषय के प्रश्न होंगे। पेपर 1 में निर्धारित न्यूनतम 50 फीसद अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के ही पेपर 2 का मूल्यांकन किया जाएगा। पेपर 2 के लिए भी न्यूनतम क्वालीफाईंग मार्क्स 50 फीसदी है।

लिखित परीक्षा के बाद स्किल टेस्ट

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये जाने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो उम्मीदवारों के आवेदन पद के अनुसार अलग-अलग होंगे। हालांकि, स्किल टेस्ट सिर्फ क्वालीफाईंग नेचर के होंगे।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि अंतिम चयन लिखित परीक्षा (पेपर 1 और पेपर 2) के अंकों के आधार पर ही किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31ySjYI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments