GPSC Prelims 2021 Final Answer key released: प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

GPSC Prelims 2021 Final Answer key released: गुजरात लोक सेवा आयोग ( GPSC ) ने प्रीलिम्स परीक्षा फाइनल आंसर की 2021 जारी कर दी है। गुजरात प्रशासनिक सेवा वर्ग-I, गुजरात सिविल सेवा, क्लास-I, क्लसय-II और गुजरात नगर मुख्य अधिकारी सेवा वर्ग II परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी 24 मई को जारी की गई है। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल सभी उम्मीदवार गुजरात लोक सेवा अयोग ( Gujarat public service commission ) की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर की 2021 चेक कर सकते हैं। साथ ही अपने आंसर की का मूल्यांकन भी कर सकते हैं।

Read More: UPSC CDS Final result 2020 announced: सीडीएस का अंतिम परिणाम जारी, यहां से करें चेक

22 मार्च को जारी हुई थी प्रोविजनल की

गुजरात लोक सेवा आयोग ( Gujarat public service commission ) से मिली ताजा अपडेट के मुताबिक आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर विभिन्न पदों के लिए GPSC प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 अपलोड करेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए अन्य परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें। बता दें कि गुजरात लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की गई थी। इसका प्रोविजनल आंसर की 22 मार्च को जारी की गई थी। उम्मीदवारों को 29 मार्च, 2021 तक उचित अभ्यावेदन प्रदान करके उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी।

GPSC प्रीलिम्स परीक्षा फाइनल आंसर की ऐसे करें चेक

सबसे पहले परीक्षा में शामिल उम्मीदवार ( जीपीएससी ) GPSC की आधिकारिक वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं या यहां सीधे लिंक पर क्लिक करें। होमपेज पर आंसर टैब पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अंतिम कुंजी ( प्रारंभिक ) 26/2020-21 उत्तर कुंजी स्क्रीन पर क्लिक करें। रिजल्ट स्क्रिन पर खुलकर आ जाएगा। पहले इसे डाउनलोड करें उसके बाद इसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।

Read More: KSP Constable Recruitment 2021: सीपीसी के 4000 पदों पर निकली भर्तियां, @recruitment.ksp.gov.in पर करें अप्लाई ने

Web Title: GPSC Prelims 2021 Final Answer Key Released For Various Posts



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bQ5b16
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments