Bihar Police Result 2021: ईएसआई मेन्स रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Police ESI Mains Result 2021 : बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने प्रवर्तन उप-निरीक्षक (ESI) के पद के लिए मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों इस परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से बिहार पुलिस ईएसआई परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते है।

1,493 उम्मीदवार योग्य पाए गए
बिहार पुलिस ईएसआई मेन्स रिजल्ट लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सीधे बीपीएसएससी ईएसआई मेन्स परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। मुख्य परीक्षा में कुल 1,493 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं, जिनमें 1000 पुरुष और 493 महिलाएं हैं। अब इन उम्मीदवारों को शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा।



ऐसे डाउनलोड करें Bihar Police ESI Mains Result 2021 :—
— सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
— इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Bihar Police ESI Mains Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
— अब नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करें।
— लॉगिन करते ही Bihar Police ESI Mains Result 2021 की पीडीएफ फाइल नजर आएगी।
— इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर अपना परिणाम देख सकते है।

Bihar Police ESI Mains Result Download Link—
https://www.bpssc.bih.nic.in/Notices/Notice-01-09-10-2021.pdf

Category Male Female
General 149.4 137.8
EWS 143.2 129.6
BC 142.8 132.0
EBC 140.6 127.6
SC 131.8

108.4

ST 134.0

-

BC Women -

128.4

FFW 131.8

131.8

Read More: भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी आरवीसी भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

29 अगस्त को हुई थी परीक्षा

BPSSC प्रवर्तन उप निरीक्षक मेन्स परीक्षा 29 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 4,114 उम्मीदवारों ने दो पारियों में मुख्य परीक्षा में भाग लिया। करीब 83 उम्मीदवारों का परिणाम आगे नहीं बढ़ सका और 4019 उम्मीदवारों ने पहली पाली में हिंदी का पेपर पास किया है और दूसरी पाली में 4008 उम्मीदवारों ने सामान्य अध्ययन का पेपर पास किया है।

Read More: भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी आरवीसी भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DsNeB5
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments