Anganwadi Recruitment 2022 : 52000 महिला कार्यकर्ताओं की भर्ती जल्द, जानिए वैकेंसी डिटेल

Anganwadi Recruitment 2022 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही महिला उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। उत्तर प्रदेश में अगले दो महीने के अंदर करीब 52,000 महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सीधी भर्ती होने वाली है। प्रदेश में महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कुल 89 हजार पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 52,000 पद रिक्त हैं। यह पद पिछले 10 सालों के खाली पड़े हैं। जिसके चलते राज्य में अलग-अलग जगहों पर आंगनवाड़ी सेंटर्स को ऑपरेट करने में परेशानी आ रही है। अब सरकार जल्द से जल्द इन पदों पर भर्ती करना चाहती है।

मोबाइल रीचार्ज के लिए भी मिलेंगे रुपये


ताजा अपडेट के अनुसार, यूपी के बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 4000 रुपये मासिक वेतन, केंद्र सरकार की ओर से 1500 रुपये मासिक विशेष प्रोत्साहन राशि और 400 रुपये प्रति माह मोबाइल फोन रीचार्ज का दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- Post Office Recruitment 2022 : बिना परीक्षा के डाक विभाग में नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन

शैक्षिक योग्यता


अभी तक जिन वर्कर्स की डायरेक्ट भर्ती की जाती थी, उनका 10वीं पास होना अनिवार्य होता था। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ बदलाव किए जाएेंंगे। रिपोर्ट के अनुसार, इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट की जा सकती है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए उम्मीदवार का संबंधित जिले का निवासी होना जरूरी है। इस भर्ती में विधवा, परित्यक्ता और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार की महिला उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। उम्र की बात करें तो यह कम से कम 21 और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Indian Army Recruitment 2022: सेना में 3068 पदों पर नौकरी, जानिए वैंकेसी डिटेल




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/p5WIcry
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments