SBI CBO Admit Card 2022 : एसबीआई ने जारी किया CBO एडमिट कार्ड, 4 दिसंबर को होगी परीक्षा, जानिए एग्जाम पैटर्न

SBI CBO Admit Card 2022 : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों इसके लिए आवेदन किया है, वे सभी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी। एसबीआई सीबीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आमंत्रित किए गए थे।

4 दिसंबर को ऑनलाइन मोड में होगी परीक्षा


सर्कल आधारित अधिकारी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देश भर में 04 दिसंबर, 2022 (रविवार) को अपनी विभिन्न शाखाओं के तहत 1422 व्यक्तियों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी। सीबीओ भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।

SBI CBO Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड


— सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
— होम पेज पर करियर पर क्लिक करें और लेटेस्ट अनाउंसमेंट में एसबीआई सीबीओ कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
— अब आपके सामने एसबीआई सीबीओ का एडमिट कार्ड नजर आएगा।
— परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़ें- CISF Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

परीक्षा का पैटर्न


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा में 120 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न और 50 अंकों के डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। SBI CBO ऑब्जेक्टिव टाइप की परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें इंग्लिश लैग्वेंज, बैंकिंग नॉलेज, जनरल अवेयरनेस/इकोनोमिक्स एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूट पर प्रश्न शामिल हैं। डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा 30 मिनट की होगी। यह कुल 50 अंकों के दो प्रश्नों के साथ इंग्लिश लैग्वेंज (लेटर राइटिंग और निबंध) की परीक्षा होगी।

यह भी पढ़ें- MAHAGENCO Recruitment 2022 : जूनियर इंजीनियर (JE) और सहायक अभियंता (AE) के लिए बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c30WzoI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments