TSSPDCL Recruitment 2023: बिजली कंपनी में कुल 1553 पदों भर्ती, आवेदन करने से पहले जानें जरूरी योग्यता

TSSPDCL Lineman Recruitment 2023 Notification: तेलंगाना स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (TSSPDCL) ने जूनियर लाइनमैन और असिस्टेंट इंजीनियर/इलेक्ट्रिकल पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। तेलंगाना लिमिटेड (TSSPDCL), तेलंगाना की सदर्न पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 1553 जूनियर लाइनमैन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। इस भर्ती के माध्यम से जूनियर लाइनमैन, सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल) TSSPDCL जूनियर लाइनमैन के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार TSSPDCL लाइनमैन भर्ती 2023 अधिसूचना के लिए आवेदन 08 मार्च, 2023 से आवेदन कर सकते है आवेदन करने की अंतिम तिथि के लिए 28 मार्च, 2023 और आवेदन सुधार विंडो के लिए डेट 01 अप्रैल से 4 अप्रैल, 2023 हैं। लिखित परीक्षा 30 अप्रैल, 2023 को होगी।

आवेदन शुल्क -
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको 200 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और 120 रुपये की परीक्षा फीस का भुगतान करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / या ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को इस शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन शुरू होने की तिथि - 08 मार्च, 2023
आवेदन की अंतिम तिथि - 28 मार्च, 2023
आवेदन सुधार- 01 अप्रैल से 4 अप्रैल, 2023
एडमिट कार्ड डाउनलोड - 24 अप्रैल, 2023
परीक्षा की तारीख- 30 अप्रैल, 2023

यह भी पढ़ें - JNU में निकली 388 पदों पर भर्ती, MTS सहित अन्य पदों के लिए इस तरह करें आवेदन

TSSPDCL Recruitment 2023: बिजली कंपनी में कुल 1553 पदों भर्ती, आवेदन करने से पहले जानें जरूरी योग्यता


आवश्यक योग्यता -

TSSPDCL जूनियर लाइनमैन भर्ती 2023 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को एसएसएलसी/एसएससी/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई योग्यता या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में इंटरमीडिएट वोकेशनल कोर्स के 2 साल का होना चाहिए।

आयु सीमा -
1 जनवरी 2023 को आवेदन करने की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष होगी। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और श्रेणियों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट होगी।

आवेदन कैसे करें ?
TSSPDCL जूनियर लाइनमैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tssouthernpower.com पर जाएं।
आपको करियर सेक्शन पर अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें,
निर्धारित तिथि से आवेदन करें लिंक एक्टिव होगा (08 मार्च, 2023)
लिंक एक्टिव होने पर आवेदन करें के पश्चात् आवेदन का प्रिंट निकल सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें - HPSC HCS Recruitment 2023: हरियाणा में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानें जरुरी योग्यता



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y2D948b
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments