UPSC EPFO Recruitment 2023: 577 पदों के लिए यूपीएससी ईपीएफओ में निकली भर्ती, 17 मार्च है ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट

UPSC EPFO Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी ईपीएफओ (UPSC EPFO) भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है। सहायक भविष्य निधि आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी/लेखा अधिकारी और सहायक भविष्य निधि आयुक्त भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार यूपीएससी ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी सहित पदों पर ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च, 2023 तक कर सकते हैं। यूपीएससी ईपीएफओ (UPSC EPFO) भर्ती 2023 के लिए आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / व्यक्तियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इन पदों के लिए 18 से 35 वर्ष की आयु होना आवश्यक है।

 

यूपीएससी ईपीएफओ (UPSC EPFO) भर्ती 2023 आवेदन शुल्क -

आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

यूपीएससी ईपीएफओ (UPSC EPFO) भर्ती 2023, आयु -सीमा ?
इन पदों के लिए 18 से 35 वर्ष की आयु होना आवश्यक है। हालांकि, आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।

यूपीएससी ईपीएफओ (UPSC EPFO) भर्ती 2023, पदों की संख्या ?

यह भर्ती सहायक भविष्य निधि आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी के कुल 577 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें- IIT BHU में करें 55 इंजीनियरिंग और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन

upsc_e.jpg


यूपीएससी ईपीएफओ (UPSC EPFO) भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -

1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in जाएं।
2. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए लिंक पर क्लिक करें।
3. अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक योग्यता विवरण भरें।
4. यूपीएससी ईपीएफओ अधिकारी ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें।
5. इसके बाद शुल्क का भुगतान करें।
6. सभी जानकारियां भरने के बाद एक बार पुनः अपने आवेदन को चेक कर लें।
7. अब सब्मिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ें - MPPGCL भर्ती 2023: कुल 453 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू, 16 मार्च है आवेदन की लास्ट डेट

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/djJIk9M
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments