LSR Assistant Professor Recruitment : दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) (DU) से संबद्ध लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन (Lady Shri Ram College For Women) (LSR) ने सीधी भर्ती के तहत सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के कुल 89 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती कॉमर्स, इकोनोमिक्स, पोलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, मैथ्स सहित विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई है। इनमें से सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबसी, एसटी, एससी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 29, 9, 25, 7, 15 और 4 पद हैं। पदों की संख्या को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। कोई भी परिशिष्ट/शुद्धिपत्र केवल कॉलेज की वेबसाइट lsr.edu.in पर जारी किया जाएगा। इन पदों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम पात्रता राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) होगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें।

आवेदन शुल्क
सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को 500 रुपए भरने होंगे। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

वेतनमान
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को शैक्षणिक पे लेवल 10 के तहत शुरुआत में प्रतिमाह वेतन के रूप में 57700 रुपए दिए जाएंगे।

इस तरह करना होगा आवेदन (How to apply)
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ift.tt/fVUA9IB पर लॉगिन कर 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त अभ्यर्थियों को फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी सहित सभी जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। भविष्य के संदर्भ के लिए अभ्यर्थी पूर्ण रूप से जमा आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें। सरकारी कर्मचारी भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी आवेदन करते वक्त अपलोड करना होगा। अगर आवेदन करते वक्त ऐसे अभ्यर्थी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) अपलोड नहीं कर पाते हैं तो उन्हें इंटरव्यू के वक्त एनओसी पेश करनी होगी।

चयन प्रक्रिया
सहायक प्रोफेसर पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू और मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O0BD6Ih
via IFTTT