कौन बनेगा IAS ? एक ही नाम, एक ही रोल नंबर के 2 तुषार, UPSC की 44वीं रैंक पर असमंजस

UPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा का मंगलवार को रिजल्ट जारी किया था। इस रिजल्ट में 44वां स्थान तुषार कुमार का है। यूपीएससी की तरफ से एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की गयी है उसमें केवल रोल नंबर और नाम ही है। 44वें स्थान पर रोल नंबर 1521306 और नाम तुषार कुमार दिया गया है। एक ही रोल नंबर के दो एडमिट कार्ड दिखाकर हरियाणा और बिहार के तुषार कुमार ने 44वीं रैंक हासिल करने का दावा किया है। मामले में बिहार के तुषार कुमार ने स्थानीय एसपी को शिकायत की है। जानकारी के अनुसार, तुषार कुमार नाम के दो एडमिट कार्ड हैं। इन दोनों एडमिट कार्ड पर 1521306 रोल नंबर है। बिहार के तुषार कुमार ने दावा किया कि वह 8 मई को इंटरव्यू दिया था, जबकि रेवाड़ी के तुषार ने भी इसी तरह के दावे किए है।

 

दोनों ने अपने कॉल लेटर भी पेश किए हैं, जिनका रोल नंबर एक ही है। दोनों 8 मई को दोपहर 1 बजे नई दिल्ली में यूपीएससी कार्यालय में इंटरव्यू देने की बात सामने आ रही है। यूपीएससी कार्यालय की ओर से दोनों तुषार के बीच चल रहे विवाद को स्पष्ट करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। जैसे ही यूपीएससी का रिजल्ट तो रेवाड़ी के रहने वाले तुषार कुमार ने दावा किया कि उसका चयन हो गया है। जिसके बाद उसे बधाई और शुभकामनाएं देने वालों की लाइन लग गयी। लेकिन इसके बाद पता चला की बिहार के भागलपुर के रहने वाले तुषार कुमार को भी 44वीं रैंक मिली है।

यह भी पढ़ें- UPSC RESULT: यूपीएससी एग्जाम में 2 'आयशा', दोनों कर रही UPSC पास करने का दावा

tusar_a.jpg


दोनों को समान रैंक


इसी कारण 44 वीं रैंक पर असमंजस की स्थिति बन गयी। इसके बाद रेवाड़ी के तुसार इस 44 वीं रैंक के मसले को सुलझाने दिल्ली गया हुआ है। दोनों ही तुषार का अपना-अपना दावा है लेकिन असली तुषार (Tushar) का पता तो तो यूपीएससी ही लगा सकता है।

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7xA41UX
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments