SSC CGL एग्जाम में ऑल इंडिया टॉपर बनकर मोहित चौधरी ने रचा इतिहास और कही ये बातें
SSC CGL Topper Mohit Chowdhary: संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) भर्ती परीक्षा 2022 में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर बने है मोहित चौधरी। 36 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को पीछे छोड़कर ये जगह बनाई है मोहित चौधरी ने… न केवल अपने जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 36,001 विभिन्न पदों के लिए जब रैंक जारी की गयी तो जोधपुर में रहने वाले मोहित चौधरी ने ऑल इंडिया पहली रैंक प्राप्त की है। मोहित ने साल 2021 के अप्रैल मई से तैयारी शुरू कर सीडीएस के एग्जाम दिए लेकिन सफलता नहीं मिली। तैयारी के दौरान गांव जाना भी बंद कर दिया। सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिए। घर पर और लाइब्रेरी में बैठकर दिनभर तैयारी की। मोहित ने देश भर के अपने साथी परीक्षार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए श्रेष्ठ मार्गदर्शन तो जरूरी है। लेकिन साथ ही स्वयं को लक्ष्य पर अंत तक दृढ़ संकल्प के साथ एकाग्र रखकर सटीक रणनीति बनाते हुए आत्मविश्वास से बढ़ते रहना भी जरूरी है।
मोहित के बारे में
मोहित के पिता प्रभुलाल जाट सेना में सूबेदार के पद पर तैनात है। मां हाउस वाइफ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय आराध्य देव तेजाजी और झुंझारजी महाराज को दिया। मोहित के 10वीं में 81 प्रतिशत और 12वीं में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके बाद आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मेकेनिकल स्ट्रीम में B.Tech किया।
सक्सेस के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी
तैयारी के दौरान गांव जाना भी बंद कर दिया। सोशल मीडिया अकाउंट भी डिलीट कर दिए। घर पर और लाइब्रेरी में बैठकर दिनभर तैयारी की।
मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए अपनाएं तीन मंत्र
अपनी कामयाबी से उत्साहित 23 वर्षीय मोहित चौधरी के अनुसार उसे कई बार मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा, लेकिन मानसिक तनाव से उबरने के लिए प्रतिदिन मेडिटेशन करता हूं। ज्यों ही उसे थोड़ा तनाव लगता दौड़ लगाना शुरु कर देता और अपने घरवालों से बातचीत करता। जिससे उसका मानसिक तनाव काफी कम हो जाता. उसके बाद फिर वो अपने लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाता था।
यह भी पढ़ें- IGNOU Admission: इग्नू ने एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए रजिस्ट्रेशन किये शुरु
सीडीएस में नहीं हुआ था चयन
मोहित ने साल 2021 के अप्रैल मई से तैयारी शुरू कर सीडीएस के एग्जाम दिए लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन अब सीजीएल टॉपर बनकर न केवल अपने जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
36 लाख से अधिक कैंडिडेट्स
मोहित चौधरी के अनुसार उसने कभी नहीं सोचा था कि उनकी पहली रैंक आएगी। मोहित चौधरी ने 36 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को पीछे छोड़कर ये सफलता पायी है। आपको बता दे एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022 टीयर I और टीयर II परीक्षाओं के बाद कुल 1,83,467 उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट कैलकुलेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें से 36,001 उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएलई 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें- UTSAH Portal: अब यूजीसी वेबसाइट का नाम UTSAH पोर्टल, स्टूडेंट्स को मिलेंगे ये फायदे
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jWIlkxi
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments