तिथियां टकराई: जेईई मेन अप्रेल व एनआईओएस बोर्ड की परीक्षा

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (Engineering Entrance Exam JEE Main) अप्रेल 5, 7 से 9 एवं 11 अप्रेल को देश के 224 परीक्षा शहरों में होगी। इसके लिए छह दिनों में 44 हजार से अधिक नए विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं, उन्होंने पहली बार जेईई मेन अप्रेल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च है।

बोर्ड की परीक्षा तिथियां भी जारी कर दी गई
जेईई मेन के साथ ही एनआईओएस बोर्ड (NIOS Board along with JEE Main) की परीक्षा तिथियां भी जारी कर दी गई है। एनआईओएस बोर्ड की वेबसाइट पर जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 12 की परीक्षाएं 24 मार्च से 24 अप्रेल के बीच होने जा रही है। इसमें 7 अप्रेल को अंग्रेजी एवं 9 अप्रेल को फिजिक्स की परीक्षा (Physics exam) होनी है।

असमंजस में हैं विद्यार्थी
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जेईई मेन अप्रेल के साथ-साथ एनआईओएस बोर्ड से 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे असमंजस में हैं। जेईई मेन अप्रेल परीक्षा भी 7 व 9 अप्रेल को प्रस्तावित है। अंग्रेजी एवं फिजिक्स की परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों में होने जा रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OPQAaO
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments