RSMSSB: LCD 2018 का Result जारी, ऐसे देखें अपना परीक्षा परिणाम

RSMSSB: राजस्थान सचिवालय मंत्रालयिक सेवा नियम- 1970, राजस्थान लोक सेवा आयोग (लिपिकवर्गीय एवं अधीनस्थ) नियम तथा विनियम, 1999 एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा नियम-1999 के तहत शासन सचिवालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से राज्य सरकार के अधीनस्थ विभाग/ कार्यालयों के लिए कनिष्ठ सहायक/ लिपिक ग्रेड-II सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के रिक्त पदों हेतु आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उल्लेनीय है कि इसके हेतु प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में परीक्षाओं का आयोजन कर प्रथम चरण का परीक्षा परिणाम 07.03.2019 को एवं संशोधित परिणाम दिनांक 19.03.2019 एवं 10.05.2019 तथा द्वितीय चरण का परीक्षा परिणाम 25.10.2019 को जारी किया गया था।

परिक्षा परिणाम में कुल पदों के लगभग डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा सूचीबद्ध कर पात्रता जांच, दस्तावेज सत्यापन एवं जीवमितिय प्रमाणन एवं सत्यापर कर यह सूची जारी की गई है। अन्तिम रूप से चयनित किए गए अभ्यर्थियों की सूची आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ift.tt/2ILhTlo पर अपलोड कर दी गई है।

ऐसे देखें रिजल्ट
Step I - LDC 2018 का परिणाम जानने के लिए सर्वप्रथम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ ओपन करें।
Step II - यहां होमपेज पर ही Results का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
Step III - क्लिक करने से एक नया पेज ओपन होगा। इस पर LDC 2018: Finally Selected Candidates List का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इससे एक .pdf फाइल ओपन होगी। इस फाइल में चयनित अभ्यर्थियों की सूची दी गई है। इस फाइल को आप डाउनलोड़ कर उसका प्रिंट भी ले सकते हैं।
Step IV - अथवा आप सीधे ही https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Finally_Selected_Candidate's_List_LDC_Exam_2018_1.pdf पर क्लिक कर भी इस फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38vXPMA
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments