AAI: ग्रेजुएट युवाओं के लिए लाखों कमाने का मौका, आज ही करें अप्लाई
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। पदों की जानकारी, नोटिफिकेशन तथा अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है जहां से इच्छुक उम्मीदवार देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ऑनलाइन आवेदन तीन अगस्त 2020 से आरंभ हो गए हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि दो सितंबर 2020 रखी गई है। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है। संबंधित संकाय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा GATE 2019 का स्कोर अनिवार्य है। सामान्य व आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 27 साल निर्धारित की गई है। इसके अलावा आरक्षण के नियमानुसार विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 15 साल तक की छूट का लाभ मिलेगा।
पदों की जानकारी
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग - सिविल) - 15 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इंजीनियरिंग - इलेक्ट्रिकल) - 15 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 150 पद
कुल पदों की सख्या - 180 पद
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3k6iI7n
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments