neet result 2020: नीट का परिणाम जारी, 720 में 720 अंक लाकर शोएब आफताब बने टॉपर
NEET 2020 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NTA ने NEET 2020 का परीक्षा का परिणाम NEET Result शुक्रवार को जारी कर दिया । ओडिशा के छात्र शोएब आफताब ने इस परीक्षा में टॉप किया है। शोएब ने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। नेशलन टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम के साथ ही परीक्षा की फाइनल आसंर की भी जारी कर दी है।
NEET 2020 के Result में कोटा का फिर परचम, 'आफताब' की तरह चमका 'शोएब'
टॉपर बने शोएब आफताब-
ओडिशा में राउरकेला के रहने वाले शोएब आफताब ने नीट के पहले ही प्रयास में परफेक्ट 720 में 720 अंक हासिल किए हैं। शोएब अपने परिवार में पहले डॉक्टर बन रहे हैं। उनके पिता शेख मोहम्मद अब्बास व्यवसाय करते हैं और मां सुल्ताना रिजया गृहणी हैं। शोएब ने अपनी सफलता का सबसे ज्यादा श्रेय अपनी मां को दिया है। शोएब की मां उनके लिए अपना शहर छोड़कर कोटा में रहीं। शोएब ने कोटा के ही संस्थान से नीट की कोचिंग की थी। शोएब ने इसी वर्ष 12वीं में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। शोएब की केवीपीवाई में ऑल इंडिया 37वीं रैंक और 10वीं में 96.8 प्रतिशत अंक थे।
13 सितंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा-
नीट का रिजल्ट पहले 12 अक्टूबर को आने वाले था, लेकिन कोविड-19 से प्रभावित नीट अभ्यर्थियों को एक और मौका देने के लिए परीक्षा परिणाम 16 अक्तूबर को जारी करने का निर्णय लिया गया था। इस साल नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। इस साल NEET के लिए लगभग 15.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था जिसमें से केवल 85-90 फीसदी छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dxYxMD
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments