SSC Constable GD final marks 2018: कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा के फाइनल मार्क्स जारी, यहां से करें चेक

SSC Constable GD final marks 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने केंद्रीय पुलिस संगठनों में कांस्टेबल जीडी के पदों पर आयोजित हुई भर्ती परीक्षा 2018 में सफल हुए उम्मीदवारों के फाइनल मार्क्स जारी कर दिए हैं। एसएससी CAPFs में काॅन्स्टेबल जीडी, एनआईए, एसएसएफ, और असम राइफल (जीडी), परीक्षा 2018 के फाइनल मार्क्स आधिकारिक पोर्टल https://ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को फाइनल मार्क्स चेक करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। एसएससी ने 21 जनवरी 2021 और 28 जनवरी 2021 को कांस्टेबल (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 के फाइनल नतीजे जारी किए थे। कुल 55915 कैंडिडेट्स का चयन किया गया था, जिसमें 47582 पुरुष और 8333 महिलाएं शामिल हैं।

Click Here For Check Final Marks

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फाइनल मार्क्स देखने की सुविधा केवल एक महीने तक उपलब्ध रहेगी। 6 मार्च के बाद लिंक को निष्क्रिय कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में SSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 1,09,552 उम्मीदवारों ने सफलता पाई थी, जिनमें से 15,898 महिला उम्मीदवार हैं और 93,654 पुरुष उम्मीदवारों ने सफलता पाई थी। SSC ने जनलर ड्यूटी GD कांस्टेबल के लिए मेडिकल परीक्षा 9 जनवरी से 13 फरवरी, 2020 तक आयोजित की थी। इस परीक्षा में कुल 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज करवाई थी।

Read More: दसवीं पास के लिए रेलवे में 2532 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

फाइनल मार्क्स ऐसे करें चेक
एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2018 के फाइनल मार्क्स चेक करने के उमीदवार सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर मेनूबार में दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाएं। यहाँ उम्मीदवार संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने पर नई टैब ओपन होगी, जिसमें मांगी गई डिटेल्स भरकर सबमिट करनी होगी। जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही फाइनल स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Read More: ड्राइवर और चपरासी सहित विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aIHF57
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments