ISRO Recruitment 2021: जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

ISRO Recruitment 2021: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation, ISRO) में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बेहतर मौका है। इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन ने जूनियर रिसर्च फैलो के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ISRO द्वारा जारी अधिसूचना के तहत कुल 16 पदों पर नियुक्तियां होगी हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट iirs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रत्येक पद के लिए विशिष्ट पोस्ट कोड:—
इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें। अगर फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती पाई गई तो आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ISRO भर्ती 2021 के लिए प्रत्येक पद के लिए एक विशिष्ट पोस्ट कोड निर्धारित किया गया है। इसके अलावा इंटरव्यू की तिथियां पोस्ट कोड के अनुसार आवंटित की गई हैं।

Read More: भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी आरवीसी भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

इसरो भर्ती 2021 इंटरव्यू शिड्यूल:—
— JRF 66, JRF 68, JRF 70, JRF 71 : अक्टूबर 22, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
— JRF 67 : अक्टूबर 25 और 26, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
— JRF 69 और JRF 74 : अक्टूबर 27, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
— JRF 72 और JRF 73 : अक्टूबर 28, 2021 (सुबह 8:30 बजे)
— JRF 75 और JRF 76 : अक्टूबर 29, 2021 (सुबह 8:30 बजे)

Read More: भारतीय नौसेना में एसएससी अधिकारी आरवीसी भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा


यहां होगा इंटरव्यू:—
जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, उनको नीचे बताए गए पत्ते पर निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने पास सत्यापित दस्तावेजों के आवेदन पत्र की एक प्रति अपने साथ ले जाना होगा। IIRS सिक्योरिटी रिसेप्शन, IIRSISRO / DOS, 4 कालिदास रोड, देहरादून - 248001।

 

Read More:- NEET SS Exam 2021 : NEET SS परीक्षा का शेड्यूल जारी, 1 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

Read More:- WCDC Bihar Recruitment 2021: 213 काउंसलर पदों के लिए वैकेंसी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया करें



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BqnZyQ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments