NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी में निकली 347 पदों के लिए भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स

NCERT Recruitment 2023: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने हाल ही में 347 गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। शिक्षा मंत्रालय एनसीईआरटी की देखरेख करता है। भर्ती प्रक्रिया में पे मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के तहत 215 पद, लेवल 6 से 8 के तहत 99 पद और लेवल के तहत 24 पद शामिल हैं। एनसीईआरटी भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल, 2023 से शुरू कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने और इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल से 5 मई 2023 तक रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिन होगी।

 

इतने पद पर होगी भर्ती

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 347 पद पर भर्ती होगी। जिनमे भर्ती प्रक्रिया में पे मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के तहत 215 पद, लेवल 6 से 8 के तहत 99 पद और लेवल के तहत 24 पद शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन की डेट्स

आप ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल, 2023 से शुरू कर सकेंगे। इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आवेदन शुरू होने से 21 दिन बाद की है। इसके मुताबिक 5 मई 2023 अप्लाई करने की लास्ट डेट है।

यह भी पढ़ें- UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज होंगे जारी, ऐसे करें चेक

 


कहां होगी नियुक्ति ?

नई दिल्ली में एनसीईआरटी मुख्यालय, एनआईई और सीआईईटी, भोपाल, अजमेर, भुवनेश्वर, मैसूर और शिलांग में पांच आरआईई, साथ ही अहमदाबाद, बैंगलोर, गौहाटी और कोलकाता में प्रकाशन विभाग में चयनित कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।

NCERT भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- SSC GD PET 2023: जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/k6jOZcB
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments