Recruitment 2023: तकनीकी सहायक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन अप्लाई
ISRO SHAR Recruitment 2023: सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा (SDSC SHAR), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से कुल भर्ती अभियान के तहत तकनीकी सहायक/वैज्ञानिक सहायक/पुस्तकालय सहायक-ए और तकनीशियन-बी/ड्राफ्ट्समैन-बी सहित कुल 92 पदों को भरा जाना है। जो कैंडिडेट्स भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 16 मई, 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में इन पदों के लिए अतिरिक्त योग्यता के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/बीएससी/मास्टर डिग्री में डिप्लोमा सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि ISRO SHAR भर्ती 2023:
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 26 अप्रैल, 2023
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 16 मई, 2023
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 17 मई, 2023
ISRO SHAR भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता ?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में इन पदों के लिए जिसमे कैंडिडेट्स के पास संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं पुस्तकालय सहायक ‘ए’ पदों के लिए आवेदक के पास पुस्तकालय विज्ञान /पुस्तकालय में प्रथम श्रेणी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
ISRO SHAR भर्ती के लिए आयु सीमा ?
ISRO में इन पदों के लिए तकनीकी सहायक और पुस्तकालय सहायक पदों के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इसके अलावा वहीं रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट भी दी गई है।
यह भी पढ़ें- अब 6 साल के बच्चों को ही मिलेगा कक्षा 1 में एडमिशन, शिक्षा विभाग ने जारी किये निर्देश
ISRO SHAR भर्ती ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट apps.shar.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tfw9pxE
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments