Sarkari Job: कई रजय क हलथ डपरटमट म 10 हजर स अधक पद खल आज ह कर आवदन

 

देश के कई राज्यों में स्वास्थ्य विभाग में सरकारी भर्ती निकली है। इसमें बिहार, झारखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश भी शामिल है। बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग में पड़े पैमाने पर रिक्त पदों को भरने की तैयारी पूरी हो गई है। प्रदेश भर में 4568 पदों पर यह भर्ती होगी। इसके लिए दो परीक्षा आयोजित करेंगे। इसमें तकनीकी चयन आयोग और बिहार कर्मचारी चयन आयोग शामिल हैं।


बिहार राज्य के स्वास्थ्य विभाग में जल्द से जल्द यह भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। इन पदों में फार्मासिस्ट के 1539 और एक्सरे टेक्नीशियन के 803 पद भी शामिल हैं। इसके अलावा अस्पतालों में भर्ती मरीजों के ऑपरेशन में सहयोग करने वाले शल्य कक्ष सहायक (ओटी असिस्टेंट) के 1096 पद भी शामिल हैं। इसीजी टेक्नीशियन के 163 पद और अन्य कार्य करने वाले 967 लिपिकों की भी भर्ती इसमें शामिल है। इस बड़ी भर्ती परीक्षा के लिए दो आयोगों को जिम्मा दिया गया है। यह दो विभाग हैं बिहार तकनीकी चयन ायोग (Bihar Technical Selection Commission, BTSC) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission, BSSC)।

 

किस विभाग में कितने पद

फार्मासिस्ट 1539
ओटी असिस्टेंट 1096
एक्सरे तकनीशियन 803
लिपिक 967
इसीजी तकनीशियन 163

 

 

3.png

झारखंड रूरल हेल्थ डिपार्टमेंट

झारखंड राज्य सरकार की रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी ने कंप्युनिटी हेल्थ आफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। 1400 पदों पर हो रही इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यह पद एक साल के अनुबंध के आधार पर है। इसमें आवेदन के लिए अंतिम तारीख 8 जुलाई रखी गई है। इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नरसिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही शैक्षणिक सत्र 2016-2020 का सर्टिफिकेट भी जरूरी है। गौरतलब है कि इन पदों पर चयन बीएससी नर्सिंग में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इन पदों के लिए आयु सीमा कम से कम 21 साल है। इडब्ल्यूएस औ सामान्य वर्ग के लिए 35 साल आयु रखी है। जबकि बीसी-1 और बीसी 2 के उम्मीदवार 37 साल की आयु तक आवेदन कर पाएंगे।

 

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में भी भर्ती

मध्यप्रदेश राज्य के स्वास्थ्य विभाग में भी 1200 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के जरिए ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याम विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के लिए यह भर्ती निकाली है। इस पद के लिए बायोलाजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में 12वीं पास होना चाहिए। राज्य सरकार की ओर से संचालित सहायक नर्सिंग मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र में महिला बहुउद्देश्यी कार्यकर्ता/सहायक नर्सिंग मिडवाइफ का दो साल का ट्रेनिंग कोर्स पास होना जरूरी है। नर्सेज का रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए। फार्म भरने की अंतिम तिथि 16 जुलाई है।

 

संविदा स्टाफ नर्स के 2877 पदों पर भर्ती

MP NHM Staff Nurse Recruitment 2023. मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से एक साल के कांट्रेक्ट पर 2877 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती निकाली गई है। स्टाफ नर्स का अनुबंध 31 मार्च 2024 तक रहेगा। अगले वर्ष की वार्षिक कार्ययोजना में स्वीकृति के बाद इसे फिर से नवीनीकृत कर दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ऑफिशियल वेबसाइट nhmmp.gov.in पर आवेदन से संबंधित जानकारी ली जा सकती है। जबकि एमपी ऑनलाइन (mponline.gov.in/portal/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

 

मध्यप्रदेश में यह भी है भर्ती

govt job: नेशनल हेल्थ मिशन में 2877 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती, आवेदन के लिए लाइन खुली

 

यूपी के हेल्थ डिपार्टमेंट में भर्ती

इधर, उत्तर प्रदेश के हेल्थ विभाग में यूपीएससी ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। 394 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए यूपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 14 जुलाई एप्लाई करने की अंतिम तारीख है। जबकि एप्लीकेशन फार्म की हार्ड कापी जमा करने की अंतिम तारीख 28 जुलाई है।

 

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरीज – 41 रिक्तियां
भूविज्ञान और खनन विभाग – 1 रिक्तियां
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग – 174 रिक्तियां
आयुष (आयुर्वेद) विभाग – 127 रिक्तियां
आयुष (होम्योपैथी) विभाग – 23 रिक्तियां
यूपी आयुष (यूनानी) विभाग – 28 रिक्तियां



Career Course: हॉस्पिटल मैनेजमेंट में बनाएं करियर, लाखों रुपए मिलती है सैलरी
Aviation Ministry Jobs: उड्डयन मंत्रालय में 124 पदों पर भर्ती, UPSC ने मांगे आवेदन
Teacher Govt Job: 4476 पीजीटी शिक्षकों की बंपर भर्ती, पीएससी आयोजित करेगा परीक्षा

career_2.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NbzXT6w
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments