Sainik School Recruitment 2024: सैनिक स्कूल में जबरदस्त भर्ती, 35,000 मिलेगी सैलरी

Sainik School Recruitment 2024: अगर आप भी सैनिक स्कूल में काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। सैनिक स्कूल ने पीजीटी, टीजीटी, एलडीसी, क्राफ्ट और वर्कशॉप प्रशिक्षक समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

किन पदों पर होगी बहाली? (Sainik School Recruitment 2024)


इस घोषणा के तहत सैनिक स्कूल की ओर से कुल 13 पदों की भर्ती निकाली गई है। इनमें पीजीटी टीजीटी, कंप्यूटर शिक्षक/ट्रेनर, क्राफ्ट और वर्कशॉप प्रशिक्षक, बैंड मास्टर, लैब असिस्टेंट, पीईएम/पीटीआई कम मैट्रॉन, एलडीसी, हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर, मेस मैनेजर और मैट्रन के पद शामिल हैं। कुछ पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कार्य अनुभव भी होना अनिवार्य है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योग्यता संबंधित सारी जानकारी ले लें।

आवश्यक आयु सीमा (Sainik School Recruitment Age Limit)

  • पीजीटी (गणित): 21 – 40 वर्ष
  • टीजीटी (अंग्रेजी): 21 – 35 वर्ष
  • टीजीटी (सामाजिक विज्ञान): 21 – 35 वर्ष
  • कंप्यूटर टीचर ट्रेनर: 21 – 35 वर्ष
  • क्रफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर: 18 – 50 वर्ष
  • बैंड मास्टर: 18 – 50 वर्ष
  • लैब असिस्टेंट: 18 – 50 वर्ष
  • पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन: 18 – 50 वर्ष
  • एलडीसी: 18 – 50 वर्ष
  • मैट्रॉन: 21 – 50 वर्ष
  • हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर: 18 – 50 वर्ष
  • मेस मैनेजर: 18 – 50 वर्ष

वेतनमान (Salary Of Sainik School Teacher)

  • पीजीटी (गणित): 35,000 रुपये
  • टीजीटी (अंग्रेजी): 30,000 रुपये
  • टीजीटी (सामाजिक विज्ञान): 30,000 रुपये
  • कंप्यूटर शिक्षक ट्रेनर: 20,000 रुपये
  • क्रफ्ट एंड वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर: 25,000 रुपये
  • बैंड मास्टर: 25,000 रुपये
  • लैब असिस्टेंट: 14,000 रुपये
  • पीईएम/पीटीआई कम मैट्रन: 17,000 रुपये
  • एलडीसी: 21,000 रुपये
  • मैट्रन: 14,000 रुपये
  • हॉर्सराइडिंग इंस्ट्रक्टर: 30,000 रुपये
  • मेस मैनेजर: 25,000 रुपये

आवेदन प्रक्रिया और शुल्क (Sainik School Bharti 2024)


इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वबेसाइट (https://ift.tt/UXeshzR) पर जाएं। यहां से फॉर्म डाउनलोड कर लें और इसकी एक कॉपी निकाल कर भर लें। फॉर्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी सैनिक स्कूल (Documents For Sainik School Teacher) गोलपारा स्पीड पोस्ट के जरिए भेजें। आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा। डिमांड ड्राफ्ट "प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल, गोलपारा, भारतीय स्टेट बैंक, मोरनोई (कोड संख्या 9148)" के नाम से बनाएं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IjUn8pz
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments