UP Anganwadi Bharti 2024: आंगनवाड़ी में बंपर भर्ती, 12वीं पास महिलाएं करें अप्लाई

UP Anganwadi Bharti 2024: यूपी बाल विकास परियोजना के तहत लखनऊ के आंगनबाड़ी में सहायिकाओं की भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत कुल 531 खाली पदों को भरा जाएगा। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द अप्लाई करें।

योग्यता और उम्र सीमा (Anganwadi Bharti Eligibility & Age Limit)


12वीं पास महिलाएं जिनकी उम्र 18-35 साल है, वो आवेदन कर सकती हैं। बता दें, चयन मेरिट के आधार पर होगा और इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है। चयन प्रक्रिया के लिए पांच सदस्‍यीय जिला चयन समिति का गठन किया गया है। बीपीएल विधवा महिला और बीपीएल तलाकशुदा को वरीयता दी जाएगी। आवेदन करने वाली महिला उसी ग्राम पंचायत या वार्ड की होनी चाहिए।

अंतिम तारीख


बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी में सहायिका पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। अंतिम तारीख विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के अंदर है। ऐसे में आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय रहते अप्लाई करें। अधिक जानकारी व अप्लाई करने के लिए upanganwadibharti.in वेबसाइट पर जाएं।

खाली पदों की संख्या

  • अलीगंज- 70
  • आलमनगर - 53
  • बीकेटी -56
  • मलिहाबाद- 36
  • चिनहट -49
  • गोसाईंगंज- 49
  • काकोरी-37
  • माल- 48
  • मोहनलालगंज- 51
  • सरोजनीनगर- 82

आंगनवाड़ी क्या है? (Anganwadi Kya Hota Hai)


छोटे बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से आंगनवाड़ी की स्थापना की गई। यह ग्राम स्तर पर सरकार द्वारा समर्थित और पोषित केंद्र होता है। आंगनवाड़ी केंद्र 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों, किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q3DX6vZ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments