CGBSE 10th 12th Exam Dates 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की नई तारीखें हुई घोषित, जानें नई डेट

CGBSE 10th 12th Revised Time Table 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। नये टाइम टेबल में उन पेपरों की डेट्स बताई गई हैं जो कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से स्थगित कर दी गई थीं। नए सीजीबीएसई टाइम टेबल के मुताबिक 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 4 मई से दोबारा शुरू होंगी। इससे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 21 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षाएं स्थगित की गई थी।

नई डेटशीट के मुताबिक चार दिन में ही शेष परीक्षाएं आयोजित कर ली जाएगी। 10वीं की परीक्षा 4 और 5 मई को होगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 4, 5, 6 और 8 मई को आयोजित की जाएगी। 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को। सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से आयोजित की जाएगी।

परीक्षाएं स्थगित होने से पहले 10वीं के प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी। अब नई समय-सारणी के तहत दसवीं में 4 मई को दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और मूक बधिर छात्रों के लिए संगीत और ड्राइंग एंड पेंटिंग का पेपर होगा।

4 मई
12वीं भूगोल एवं नवीन पाठ्यक्रम- भूगोल की परीक्षा होगी।

cgbse 10th 12th revised time table 2020
5 मई
वोकेश्नल कोर्स में ऑर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर।

cgbse 10th 12th revised time table 2020
5 मई
वाणिज्यिक गणित, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, उड़िया, पर्यावरण, संस्कृत विशिष्ट, नवीन पाठ्यक्रम- संस्कृत व संस्कृत (मानवीकी) और कंप्यूटर एप्लीकेशन का पेपर होगा।

6 मई
भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस आर्ट्स, नवीन पाठ्यक्रम- समाजशास्त्र व मनोविज्ञान।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3c4pdmu
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments