कृषि विभाग में नौकरी का अवसर, 93 पदों के लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने जारी की अधिसूचना
यदि आप कृषि अधिकारी, बागवानी अधिकारी, या सहायक निदेशक कृषि के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, इस क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने कृषि विभाग के तहत राज्य में 93 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है व आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 फरवरी, 2023 है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 93 पदों को भरा जायेगा। जिनमें 37 कृषि अधिकारियों के लिए, 48 बागवानी अधिकारियों के लिए और 08 कृषि में सहायक निदेशकों के पद शामिल हैं। तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के तहत किये जाने वाले कृषि विभाग के 93 पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट tn.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
पदों की संख्या ?
कुल पद - 93 पद
कृषि अधिकारी के लिए- 37
बागवानी अधिकारी के लिए- 48
सहायक निदेशक कृषि के लिए- 08
आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता ?
आवेदन करने से पहले पदों के लिए जरूरी योग्यता का होना जरूरी है। उम्मीदवारों के पास अतिरिक्त योग्यता के साथ कृषि में स्नातक की डिग्री या बागवानी में मास्टर डिग्री होनी (M.Sc/B.Sc.)
ऑनलाइन आवेदन की तिथि ?
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ - 12 जनवरी, 2023
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि- 10 फरवरी, 2023
आवेदन शुल्क ?
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को 150 रुपये रजिस्ट्रेशन व 200 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन होगा।
कितना वेतन मिलेगा ?
चयनित उम्मीदवारों को अलग -अलग पदों के तहत वेतन मिलेगा जैसे कृषि अधिकारी के पद के लिए वेतन 37,700 से 1,38,500 के बीच होगा, सहायक निदेशक कृषि के पद के लिए वेतन 56,100 से 2,05,700 के बीच होगा और बागवानी अधिकारी के पद के लिए वेतन 37,700 से 1,38,500 के बीच होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/04fEDYg
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments