RPSC School Lecturer Results 2020 जारी, स्कूल व्याख्याता (संस्कृत शिक्षा) के परिणाम जारी, यहां से करें चेक
RPSC School Lecturer Results 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूल व्याख्याता (संस्कृत शिक्षा) 2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार कटऑफ अंक और परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन rpsc.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। परिणाम विषयवार देखने के लिए निचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर भी जा सकते हैं।
परिणाम सामान्य व्याकरण, व्याकरण, साहित्य, अंग्रेजी, हिंदी और इतिहास जैसे विषयों के लिए घोषित किया किए गए हैं। आयोग द्वारा परीक्षा 4 और 6 अगस्त, 2020 को आयोजित की गई थी। पात्रता की जाँच के लिए उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की गई है। अंतिम वरीयता सूची दस्तावेज़ सत्यापन के बाद जारी की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग के समय विधिवत भरे हुए विस्तृत आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज लाने होंगे।
विषयवार परिणामों के डाइरेक्ट लिंक
स्कूल लेक्चरर (संस्कृत एजुकेशन) के लिए रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स - 2018 (सामान्य साक्षात्कार)
स्कूल लेक्चरर (संस्कृत एजुकेशन) के लिए रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स - 2018 (व्याकरण)
स्कूल लेक्चरर (संस्कृत एजुकेशन) के लिए रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स - 2018 (साहित्य)
स्कूल लेक्चरर (संस्कृत एजुकेशन) के लिए रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स - 2018 (अंग्रेजी)
स्कूल लेक्चरर (संस्कृत एजुकेशन) के लिए रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स - 2018 (हिंदी)
स्कूल लेक्चरर (संस्कृत एजुकेशन) के लिए रिजल्ट और कट-ऑफ मार्क्स - 2018 (इतिहास)
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2V0zYjc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments