घर बैठकर करें ऑनलाइन पढ़ाई, UGC ने शेयर किए 10 महत्वपूर्ण Websites के Links
कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में छात्रों को पढ़ने में दिक्कत हो रही है। स्कूल—कॉलेज बंद हो चुके हैं। यूजीसी ने छात्रों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन माध्यम खोल दिया है। UGC ने 10 महत्वपूर्ण Websites के लिंक्स शेयर करे हैं। इन Websites के लिंक्स के द्वारा Students/Teachers/Researchers घर के अंदर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं ओर Lockdown की वजह से मिल रहे समय का सदुपयोग कर सकते हैं । एक आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के अनुसार, MHRD, UGC और (IUCs) - Information and Library Network (INFLIBNET) और Consortium for Educational Communication (CEC) ने कई ऐसे Resources उपलब्ध करा रखे हैं जिन्हें विद्यार्थी, शिक्षक और शोधकर्ता घर बैठ कर Access कर सकते हैं।
1 - SWAYAM On-line Courses
https://ift.tt/2UGmcBJ
कोई भी विद्यार्थी इस लिंक के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के नि:शुल्क बहुत सारे Courses इसके द्वारा हासिल कर सकता है। UGC के अनुसार, जनवरी 2020 के सेमेस्टर में SWAYAM (swayam.gov.in) पर पंजीकृत होने वाले छात्र या शिक्षार्थी अपनी पढ़ाई हमेशा की तरह जारी रख सकते हैं।
2 # UG/PG MOOCs:
https://ift.tt/2U8mr9z
इस लिंक के माध्यम से 86 पीजी पाठ्यक्रमों और 222 यूजी पाठ्यक्रमों हासिल किए जा सकते हैं। SWAYAM के UG और PG Courses का Archive यहाँ उपलब्ध है ।
3 # e-PG Pathshala:
https://ift.tt/3amBPVF
इस लिंक के द्वारा आप बहुत ही ज़्यादा अच्छी क्वालिटी का इंटरेक्टिव e-content के 23,000 modules (e-text and video) हासिल कर सकते हैं ।
4 # e-Content courseware in UG subjects:
http://cec.nic.in/
यहाँ 87 UG courses का e-content हासिल कर सकते हैं । इसमे 24,110 modules हैं ।
5 # SWAYAMPRABHA:
https://ift.tt/2PiFGZN
यह 32 डीटीएच चैनलों का एक समूह है जो सभी शिक्षकों, छात्रों को कला, विज्ञान, वाणिज्य, प्रदर्शन कला, सामाजिक विज्ञान और मानविकी विषय, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, कानून, चिकित्सा, कृषि आदि विषयों के लिए उच्च गुणवत्ता वाला शैक्षिक पाठ्यक्रम आधारित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है।
6 # CEC-UGC YouTube channel:
https://www.youtube.com/user/cecedusat
इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप ढेरों Online Lectures आसानी से हासिल कर सकते हैं ।
7 # National Digital Library:
https://ift.tt/1K4jHkM
यह एक digital repository है जहा आपको ढेर सारा Academic Content विभिन्न Format मे आसानी से मिल जाएगा ।
8 # Shodhganga
https://ift.tt/3bt1ZGd
यह एक digital repository platform है जहाँ Research Students के 2,60,000 Theses और Dissertations उपलब्ध हैं । पूरी scholarly community इन्हे आसानी से देख सकती है ।
9 # e-Shodh Sindhu
https://ift.tt/33PRytC
यहाँ पर आपको 15,000 core से भी ज्यादा Peer-reviewed Journals ओर कई Bibliographic, Citation और Factual Databases मिलेंगे । ये Research Scholars के बहुत काम आएंगे ।
10 # Vidwan
https://ift.tt/2xmibu8
यहाँ आपको विशेषज्ञों का एक डेटाबेस मिलेगा जो Funding agencies, Policymakers और research scholars से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध कराता है ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bItjk7
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments